वक्त निकालकर कुछ पढ़ लेते हैं।

यह मुजफ्फरपुर स्थित अमरख गाँव का नज़ारा है,जहाँ मोर्निंग वाकिंग के दरमेयान मोहम्मद शिराज नामक एक छात्र को देखकर काफी हर्षित हुआ.रात्री में किसी कारण बस अपना होमवर्क पूरा नहीं किया था.परन्तु इसने समय की महत्ता को समझते हुए घर से पहले ही अकेले निकलकर सुनसान जगह पर बैठकर अपना होमवर्क पूरा कर रहा है.चुकि वह जानता है कि उसके सभी दोस्त लोग नेक विचार के नहीं हैं.उनमें कोई नशेरी है तो कोई गजेरी है.हम कह सकते हैं कि वर्तमान में अमरख के युवा लोगों में संस्कार का स्तर काफी गिर गया है,कुछ संस्कारी युवा अभी भी अपने पूर्वजों की राह पर चल रहे हैं.
मैं शिराज के उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामना करता हूँ,साथ ही शिराज के अलावे वैसे अन्य छात्रों को भी हर संभव मदद करने केलिए तत्पर रहता हूँ.जियो शिराज जियो............तुम्हारा हरेक दिन शुभ हो. 



अमरख गाँव के मोहम्मद शिराज की तस्वीर,जिसे प्रातः भ्रमण के समय अपने मोबाईल के कैमरे में कैद किया.


Comments

Popular Posts